Home मध्यप्रदेश Tikamgarh-Jhansi highway closed, culvert of Palera-Deri road washed away | टीकमगढ़-झांसी हाईवे...

Tikamgarh-Jhansi highway closed, culvert of Palera-Deri road washed away | टीकमगढ़-झांसी हाईवे बंद, पलेरा-देरी रोड की पुलिया बही: धसान नदी में जलस्तर 9 फीट बढ़ा, गंज मोहल्ले के घरों में घुसा पानी, स्कूल बंद – Tikamgarh News

13
0

[ad_1]

पलेरा में भारी बारिश से घरों में घुसा पानी

टीकमगढ़ में बीते 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह तक जिले में औसतन 4.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा वर्षा पलेरा तहसील में 9.5 इंच दर्ज हुई। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई स्थानों पर सड़क और पुल भी बह

.

बारिश के कारण टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर जलभराव से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के पूनौल नाले में उफान आने से सड़क पर करीब 3 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है।

पलेरा-देरी रोड पर धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क और पुलिया बह गई, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी टूट गई है। पलेरा के गंज मोहल्ले में कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बान सुजारा बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं और 300 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे धसान नदी के निचले हिस्से में जलस्तर 9 फीट तक बढ़ गया है।

धसान नदी में जलस्तर 9 फीट पहुंचा, खतरे की स्थिति नहीं

धसान नदी में जलस्तर 9 फीट पहुंचा, खतरे की स्थिति नहीं

हालांकि प्रशासन के मुताबिक फिलहाल खतरे की स्थिति नहीं है, क्योंकि पहले भी नदी में 12 फीट तक पानी बढ़ चुका है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने पलेरा का निरीक्षण किया और जिले के सभी स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।

वर्षा मापी केंद्रों के अनुसार बीते 24 घंटे की बारिश (इंच में):

  • पलेरा: 9.5 इंच
  • जतारा: 5 इंच
  • मोहनगढ़: 5 इंच
  • खरगापुर: 4.5 इंच
  • टीकमगढ़: 3.5 इंच
  • बड़ागांव धसान: 3 इंच
  • बल्देवगढ़: 3 इंच
  • लिधौरा: 2 इंच

तहसीलवार अब तक की वर्षा (मिमी से इंच में):

  • टीकमगढ़: 48.1 इंच
  • बड़ागांव धसान: 26.8 इंच
  • बल्देवगढ़: 33.8 इंच
  • खरगापुर: 36.1 इंच
  • जतारा: 30.3 इंच
  • मोहनगढ़: 42.3 इंच
  • लिधौरा: 32.1 इंच
  • पलेरा: 52.2 इंच

अब तक जिले में कुल औसत बारिश 37.5 इंच हो चुकी है, जो वार्षिक औसत 40 इंच का 87% है। खास बात यह है कि पिछले साल इसी दिन तक केवल 11 इंच बारिश हुई थी। यानी इस बार अब तक 26.5 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here