Home मध्यप्रदेश Three employees suffered 80% burn injuries due to transformer explosion in Rajgarh...

Three employees suffered 80% burn injuries due to transformer explosion in Rajgarh | राजगढ़ में ट्रांसफॉर्मर फटने से तीन कर्मचारी 80% झुलसे: मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, कीचड़ में लौट लगाकर बुझाई आग, भोपाल रेफर – rajgarh (MP) News

37
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार दोपहर ट्रांसफॉर्मर फटने से SMC कंपनी के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस वक्त हुआ जब पंडाजी बाग स्थित जलयंत्रालय परिसर में मरम्मत के बाद ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग की जा रही थी। धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर

.

यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ। जलयंत्रालय परिसर में SMC कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र पटेल (37) और नरेंद्र पटेल (40) और संजय गुप्ता (39) ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और टेस्टिंग कर रहे थे। उसी दौरान ट्रांसफॉर्मर में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें 15 से 20 फीट ऊपर तक उठीं।

मौके पर मौजूद एक और कर्मचारी मनोज ने बताया कि इससे पहले इस ट्रांसफॉर्मर की एक क्वाइल फटी थी, जिसे रिपेयर कर फिर से फिट किया गया था। टेस्टिंग के दौरान ही अचानक यह हादसा हो गया। धमाके की आवाज करीब आधे किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

तीनों को खिलचीपुर के बाद भोपाल रेफर किया गया।

तीनों को खिलचीपुर के बाद भोपाल रेफर किया गया।

कीचड़ में लौट लगाकर बुझाई आग धमाके के बाद तीनों कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। उनके कपड़ों में भीषण आग लग गई। मनोज ने बताया कि तीनों कर्मचारी ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाते हुए दौड़ने लगे। सामने कीचड़ से भरा डाबरा दिखा तो उसमें लौट लगाकर उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद साथ के कर्मचारी ने जले हुए कपड़े फाड़कर उतारे।

मनोज ने बताया कि हमने दौड़कर उनके शरीर पर चिपक रहे कपड़े खींचकर निकाले। फिर एक निजी वाहन से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

70-80 फीसदी तक झुलसी शरीर तीनों झुलसे कर्मचारियों को खिलचीपुर अस्पताल लाया गया, जहां नगर परिषद CMO सहित कई लोग पहुंच गए। ड्यूटी डॉक्टर डॉ. विशाल सिसोदिया ने बताया तीनों कर्मचारियों के शरीर का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है। उनकी हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here