Home मध्यप्रदेश PWD report on road collapse in Bhopal | भोपाल में सड़क धंसने...

PWD report on road collapse in Bhopal | भोपाल में सड़क धंसने पर PWD की रिपोर्ट: नाले पर पुलिया नहीं बनाई, उसे कर दिया अंडरग्राउंड; उसी में निगम ने टॉयलेट भी बना दिया – Bhopal News

15
0

[ad_1]

भोपाल के एमपी नगर में सड़क धंसने पर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने अपनी रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया कि एमपी नगर की बसाहट के दौरान करीब 50 साल पहले पत्थरों की दीवार का नाला बना था। उस समय इसके ऊपर पुलिया नहीं बनाई गई, बल्कि उसे अंडरग्राउंड

.

चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया, सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अगले 48 घंटे यानी, शनिवार तक नाले पर निर्माण पूरा कर देंगे। अंदर लोहे के बड़े एंगल से सेंटरिंग की जा रही है। ताकि, मजबूती मिल सके। ऊपर से सीमेंट क्रांकीट का स्लैब डाला जाएगा। बाद में इस सेंटरिंग को नहीं निकालेंगे।

नाले की मरम्मत के लिए अंदर सेंटरिंग करते मजदूर।

नाले की मरम्मत के लिए अंदर सेंटरिंग करते मजदूर।

2002 में पीडब्ल्यू को सौंपा था नाला चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया, यह नाला लोक निर्माण विभाग संधारण संभाग क्रमांक-2 भोपाल के अंतर्गत आता है। इसका निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) ने किया था। जिसे साल 2002 में पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कर दिया था।

मार्ग के बाईं ओर ज्योति टॉकीज के पास स्थित लगभग 50 वर्ष पुराना पत्थर की दीवारों से निर्मित और अंडरग्राउंड नाला है। समय के साथ इस नाले के दोनों छोरों को नगर निगम ने कवर कर दिया। वहीं, अपस्ट्रीम हिस्से पर एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण भी कर दिया गया है। इस कारण नाले की न तो सफाई हो सकी और न ही निरीक्षण हो सका। हर साल बारिश में यह नाला सफाई से रह जाता, जबकि निगम का फोकस अन्य नालों पर रहता है।

एमपी नगर में सड़क किनारे गहरा गड्‌ढा हो गया।

एमपी नगर में सड़क किनारे गहरा गड्‌ढा हो गया।

कई इलाकों का आता है पानी यह नाला एमपी नगर जोन-1 से जोन-2 की ओर जल निकासी के लिए बना है। इसके अपस्ट्रीम की ओर बाईं दिशा से जुड़ी एक छोटी नाली का पानी भी इसी मुख्य नाले से आता है। दीवार पर दबाव बढ़ने के कारण उसकी संरचना प्रभावित हुई और मार्ग के एक हिस्से में गड्ढा बन गया।

यहां पढ़ें पूरी खबर…

भोपाल में सड़क धंसी…गड्‌ढा इतना गहरा कि कार समा जाए:बारिश के बीच सबसे व्यस्त रोड पर हादसा; धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

भोपाल में व्यस्तम सड़क धंस गईं।

भोपाल में व्यस्तम सड़क धंस गईं।

तेज बारिश के बीच राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई। यहां मेन रोड पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्‌ढा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया। ये गड्‌ढा इतना गहरा है कि इसमें कोई कार भी समा जाए। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here