[ad_1]
‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
शाजापुर, शुक्रवार।होमगार्ड लाइन परिसर में शुक्रवार को ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध
.
कार्यक्रम में जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय के नेतृत्व में 100 छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। इस दौरान प्लाटून कमांडर नम्रता सरावत, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश जामोद, सुमित मुझालदे, सैनिक नासिर अली, रजत, रोहित, चक्रधर, लखन और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

पौधारोपण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने, पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित नशामुक्ति अभियान के तहत कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय ने सभी अधिकारियों और जवानों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को अपने परिवार और समाज में नशामुक्त जीवनशैली का संदेश फैलाने की अपील भी की।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें अनुशासन, समर्पण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

[ad_2]
Source link



