Home मध्यप्रदेश Bajrang Dal stopped trucks loaded with cattle in Agar Malwa | आगर...

Bajrang Dal stopped trucks loaded with cattle in Agar Malwa | आगर मालवा में बजरंगदल ने गोवंश से भरे ट्रक रोके: भूसा-पानी की कमी पर विवाद, एसडीएम बोले- चारा-पानी के लिए चल रहा था अलग वाहन – Agar Malwa News

15
0

[ad_1]

प्रशासन की अनुमति के बाद ट्रकों को आगे जाने दिया।

आगर मालवा में गुरुवार रात विजय स्तंभ चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे दो आईसर ट्रक रोके। ट्रकों में 20 से अधिक गोवंश थे। गुरुवार रात को झाबुआ कलेक्टर के आदेश पर यह गोवंश सुसनेर के सेमलखेड़ी और लोलकी गांव से झाबुआ ले जाए जा रहे थे।

.

बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल माली ने बताया कि प्रशासन से पहले से इजाजत थी कि एक वाहन में अधिकतम 5 गोवंश ले जाए जाएंगे। लेकिन इस नियम का उल्लंघन किया गया। दोनों ट्रकों में भूसा और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी।

चारा-पानी के लिए चल रहा था अलग वाहन

मौके पर पहुंचे एसडीएम मिलिंद ढोके ने गौसेवकों को बताया कि यह वाहन एसडीएम सुसनेर की अनुमति से गोवंश ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारा और पानी की व्यवस्था के लिए एक अतिरिक्त वाहन साथ चल रहा है। चर्चा के बाद वाहनों को आगे जाने दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here