[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Metro Viral Video: कीव मेट्रो में रूस समर्थक नारे लगाने पर एक युवती की बेरहमी से पिटाई हुई. वायरल वीडियो में युवक थप्पड़, लात और घूंसे मारते दिखे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यूक्रेनी पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली. (सांकेतिक फोटो/X)
हाइलाइट्स
- मेट्रो में ‘ग्लोरी टू रशिया’ बोलते ही भड़के लोग.
- लड़की को थप्पड़, लात और घूंसे मारते दिखे युवक.
- पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की.
Metro Viral Video: यूक्रेन की राजधानी कीव के मेट्रो में एक युवती की बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि महिला ने मेट्रो में प्रो-रूस नारे लगाए, इससे अन्य यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद टी-शर्ट पहने युवक महिला को थप्पड़ मार रहा है, लातें मार रहा है और धक्का दे रहा है. मेट्रो में मौजूद लोग यह सब होते हुए चुपचाप देखते रहे.
वीडियो के एक हिस्से में देखा गया कि एक जोरदार थप्पड़ के बाद महिला का सिर मेट्रो के पोल से टकराता है. कुछ देर बाद एक महिला उसे बचाने की कोशिश करती है लेकिन फिर दो अन्य युवक महिला को फिर से घसीटते नजर आते हैं.
Young woman beaten in Kiev metro — crowd cheers, says ‘she’s for Russia’ so it’s allowed
[ad_2]
Source link

