Home देश/विदेश बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन और हेरोइन जब्त की.

बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन और हेरोइन जब्त की.

30
0

[ad_1]

Last Updated:

BSF News: बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से भेजी गई 2.340 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. ऑपरेशन में 6 ड्रोन निष्क्रिय किए गए. यह कार्रवाई नार्को-टेरर नेटवर्क के खिलाफ थी.

पूरी रात भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर में चला ऑपरेशन, BSF ने नाकाम की बड़ी साजिश

हाइलाइट्स

  • बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 2.340 किलोग्राम हेरोइन जब्त की.
  • ऑपरेशन में बीएसएफ ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय किए.
  • नार्को-टेरर नेटवर्क के खिलाफ बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई.

BSF News: भारत-पाकिस्‍तान की सीमा पर गश्‍त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के कान में एक अजीब सी आवाज पड़ती है. गौर से सुनने पर पता चलता है कि यह आवाज सीमापार से आ रही है. समय के साथ बढ़ती आवाज सुनने के बाद बीएसएफ के जवानों को समझने में देर नहीं लगी कि सरहद पार से कोई उनकी तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बीएसएफ के जवान चौकन्‍ना होकर सरहद पर आंख जमा कर बैठ गए. साथ ही, इस घटना की जानकारी बीएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट कंट्रोल रूम से भी साझा की गई.

वहीं, थोड़ा इंतजार के बाद जो सच सामने आया, उसे जानने के बाद पाकिस्‍तान से सटी पूरी सरहद को अलर्ट कर दिया गया. पूरी रात पंजाब से सटे पाकिस्‍तान बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन चला और एक-एक कर पाकिस्‍तान की तरफ से शुरू हुईं तमाम साजिशों को नाकाम कर दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत, बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए 6 ड्रोन और 2.340 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर ली. ये घटनाएं एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं.

पुलमोरां गांव से शुरू हुआ ऑपरेशन
17 जुलाई की रात बीएसएफ के जवान अमृतसर सीमा क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उनके कानों में एक अजीब सी आवाज गूंजी. यह ड्रोन की आवाज थी. जवानों ने तुरंत टेक्निकल काउंटर मेजर्स सक्रिय किए. देखते ही देखते पाकिस्तान की ओर से आए चार DJI Mavic 3 Classic ड्रोन हवा में ही निष्क्रिय कर दिए गए. जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो तीन पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन 1.744 किलोग्राम) इन ड्रोन में बंधे मिले. ये पैकेट गांव पुलमोरां के पास खेतों से बरामद हुए.

रोरांवाला खुर्द के पास हुआ दूसरा ऑपरेशन
इसी रात, कुछ किलोमीटर दूर गांव रोरांवाला खुर्द के पास एक और ड्रोन की आवाज आई. बीएसएफ के जवानों ने फिर से तकनीकी हस्तक्षेप कर उसे गिरा दिया. इस एक ड्रोन के साथ 596 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई. ड्रोन को टेक्निकल काउंटर मेजर्स से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर पड़ा. इसी बीच, धनोए कलां गांव से बीएसएफ को नई खबर मिली. एक अन्‍य ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे भी गिरा दिया.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

पूरी रात भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर में चला ऑपरेशन, BSF ने नाकाम की बड़ी साजिश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here