Home मध्यप्रदेश To close the complaint, the company declared the dead person alive |...

To close the complaint, the company declared the dead person alive | शिकायत क्लोज कराने कंपनी ने मृत को जिंदा बताया: मैहर में बिजली कंपनी के जवाब पर सवाल; बेटे ने फिर की CM हेल्पलाइन में कंप्लेंट – Maihar News

13
0

[ad_1]

नादन क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनी का ऑफिस।

मैहर जिले के नादन क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। किसान संदीप पटेल के मामले में बिजली कपंनी ने उनके 2020 में मृत पिता को जीवित बताकर जांच का दावा किया है।

.

संदीप पटेल ने अपने खेत में बोर के लिए विद्युत कनेक्शन लिया था। कंपनी ने पहले 3HP का कनेक्शन दिया, जिसे बाद में बढ़ाकर 5HP कर दिया गया। संदीप ने नवंबर 2024 में कनेक्शन को फिर से 3HP करने का आवेदन दिया और हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हेल्पलाइन बंद करा दी।

पानी का बोर जिसके लिए कनेक्शन लिया था।

पानी का बोर जिसके लिए कनेक्शन लिया था।

मृतक का मृत्यु प्रमाण-पत्र।

मृतक का मृत्यु प्रमाण-पत्र।

बेटा बोला- कंपनी का जवाब आश्चर्यजनक

मई 2025 में संदीप ने सीएम हेल्पलाइन 32427597 पर दोबारा शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने जवाब में कहा कि खेत का निरीक्षण किया गया। 5HP का मोटर लगा पाया गया और इस दौरान संदीप के पिता मौके पर मौजूद थे। संदीप ने बताया कि कंपनी का यह जवाब आश्चर्यजनक है। उनके पिता का 2020 में ही निधन हो चुका है।

JE बोले- जानकारी की जांच करेंगे

इस मामले में नादन सर्किल के जेई अनुराग पांडे ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दिए गए जवाब की जांच की जाएगी। अगर जवाब में गलत जानकारी दी गई है तो उसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here