Home मध्यप्रदेश Students were made to work as labourers in a school in Singrauli,...

Students were made to work as labourers in a school in Singrauli, VIDEO | सिंगरौली के स्कूल में छात्रों से कराई मजदूरी, VIDEO: निगरी हाई स्कूल में बच्चों से मंगवाया 500 मीटर दूर से पानी; DEO ने जारी किया नोटिस – Singrauli News

39
0

[ad_1]

सीमेंट गिट्टी का मसाला बनाने के लिए पानी लाते बच्चे।

सिंगरौली के निगरी हाई स्कूल में छात्रों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन छात्रों को 500 मीटर दूर स्थित तालाब से पानी लाने के लिए मजबूर कर रहा है। यह पानी सीमेंट और रेत का मसाला बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसका वीडियो साम

.

वीडियो में ये दिखा

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्कूल समय के दौरान का ये वीडियो है जो गुरुवार को सामने आया है। इसमें बच्चे पानी लाते हुए दिख रहे हैं। जब कैमरे को देखा तो स्कूल में मौजूद दो शिक्षकों ने बच्चों को क्लास में जाने के लिए कहते देखे जा रहे हैं।

कैमरा देखकर शिक्षकों ने बच्चों को क्लास में भेजा।

कैमरा देखकर शिक्षकों ने बच्चों को क्लास में भेजा।

बच्चे बोले-प्राचार्य ने काम के लिए कहा था

छात्रों का कहना है कि यह काम विद्यालय प्राचार्य के निर्देश पर कराया जा रहा है। इस स्थिति के कारण बच्चे स्कूल आने से बचते हैं। उन्हें डर रहता है कि पढ़ाई के बजाय उन्हें काम करना पड़ेगा। स्कूल के प्राचार्य एसके पनिका से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सीमेंट रेत गिट्टी का मसाला तैयार करने मंगाया था पानी।

सीमेंट रेत गिट्टी का मसाला तैयार करने मंगाया था पानी।

दोषी पाए जाने पर करेंगे सस्पेंड

जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा है कि मामले का संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। जांच में दोषी पाए जाने पर प्राचार्य को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे से इस तरह से काम कराना उचित नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here