[ad_1]

छिंदवाड़ा: जिले में मानसून की दस्तक के बाद अब तक 438.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 314.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, बावजूद इसके शहरवासी इन दिनों उमस भरे मौसम से बेहाल हैं।
.
16 जुलाई की स्थिति16 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों के दौरान जिले में 7.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार वर्षा कुछ इस प्रकार रही:
चौरई: 51.2 मि.मी.अमरवाड़ा: 10 मि.मी.तामिया: 9 मि.मी.बिछुआ: 6 मि.मी.जुन्नारदेव: 2.6 मि.मी.
वहीं छिंदवाड़ा शहर में बीते लगभग 40 घंटे से बारिश नहीं हुई है, जबकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में कहीं-कहीं रिमझिम बरसात जरूर हुई।
अब तक की तहसीलवार वर्षा (1 जून से 16 जुलाई तक)
छिंदवाड़ा: 334.8 मि.मी.मोहखेड़: 290.3 मि.मी.तामिया: 476 मि.मी.अमरवाड़ा: 527.6 मि.मी.चौरई: 423.2 मि.मी.हर्रई: 666.7 मि.मी.बिछुआ: 351.6 मि.मी.परासिया: 299.5 मि.मी.जुन्नारदेव: 449.4 मि.मी.चांद: 411.5 मि.मी.उमरेठ: 509.6 मि.मी.
तापमान में भी बढ़ोतरी, लोग परेशानशहर में पिछले दो दिनों में बारिश न होने और आसमान में बादल छाए रहने के कारण उमस चरम पर है।
15 जुलाई: अधिकतम तापमान 33.6°C, न्यूनतम 25.1°C
16 जुलाई: अधिकतम तापमान 34.2°C, न्यूनतम 25.3°C
दो दिनों से पारा 33 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जिससे गर्मी के साथ ही नमी वाला वातावरण लोगों को ज्यादा परेशान कर रहा है।
कृषि के लिहाज से राहत, पर शहर में इंतजारजिले के कई इलाकों में अब तक सामान्य से बेहतर वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिससे खरीफ फसलों की बोवनी में तेजी आई है। हालांकि छिंदवाड़ा शहर सहित कुछ क्षेत्रों में अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लगातार नमी बनी हुई है लेकिन ठंडक का अभाव बना हुआ है।
फिलहाल पूर्वानुमानमौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। शहरवासियों को फिलहाल उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link

