Home मध्यप्रदेश Sanjeev Sachdeva became the 29th Chief Justice of Madhya Pradesh | संजीव...

Sanjeev Sachdeva became the 29th Chief Justice of Madhya Pradesh | संजीव सचदेवा बने मप्र के 29वें चीफ जस्टिस: राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ – Bhopal News

14
0

[ad_1]

संजीव सचदेवा मप्र के 29वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। समारोह में मप्र के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बतौर अतिथ

.

जानिए कौन हैं संजीव सचदेवा दिल्ली में 26 दिसंबर 1964 को जन्मे संजीव सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 1985 में B.Com (Hons.), किया। 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से LL.B. की डिग्री हासिल की।

  • दिल्ली बार काउंसिल में 1 अगस्त 1988 को नॉमिनेट हुए।
  • 1992 में ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप पर “कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स”
  • 1995 में सुप्रीम कोर्ट में “Advocate on Record” नियुक्त

1 अगस्त 1988 को उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में अपना नामांकन कराया था। 1992 में उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज में कॉमन वेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स में भाग लिया और इंग्लैंड में सॉलिसिटर और बैरिस्टर के साथ काम किया।

साल 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में उन्हें एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड नियुक्त किया गया। इससे पहले 1992 में उन्हें ब्रिटिश काउंसिल की छात्रवृत्ति मिली थी, जब वे भारत के पांच युवा वकीलों में से एक थे, जिन्हें कॉमन वेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स के लिए चुना गया था।

2013 में बने दिल्ली हाईकोर्ट में जज

17 अप्रैल 2013 को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 18 मार्च 2015 को वे स्थायी न्यायाधीश बने। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के स्थायी वकील के रूप में कार्य किया। 14 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मप्र हाईकोर्ट के स्थायी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए हैं।

सुरेश कैत के रिटायरमेंट के बाद संभाली जिम्मेदारी

जस्टिस संजीव सचदेवा को 24 मई 2025 को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। वे तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से चीफ जस्टिस का दायित्व संभाल रहे थे। इससे पहले भी वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल चुके हैं। 30 मई 2024 को जस्टिस संजीव सचदेवा का दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ था।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश हाइकोर्ट को एक और जज दिया है। जस्टिस विवेक कुमार सिंह की मध्यप्रदेश में नियुक्ति की गई है। वे अभी मद्रास हाईकोर्ट में हैं, जिनका ट्रांसफर जबलपुर किया गया है। अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here