Home मध्यप्रदेश Sanitation worker was held hostage and beaten | रक्षाबंधन के लिए छुट्टी...

Sanitation worker was held hostage and beaten | रक्षाबंधन के लिए छुट्टी मांगी तो सफाईकर्मियों को बंधक बनाया: होटल मालकिन,मैनेजर ने रॉड से पीटा भी; बड़ा भाई पीड़ितों को लेकर पहुंचा थाने – Indore News

33
0

[ad_1]

इंदौर के राजेंद्र नगर में सफाई कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। रक्षाबंधन पर छुट्टी मांगी तो होटल स्टाफ ने सफाईकर्मियों को कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपियो

.

राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, सोनू वाल्मीकि की शिकायत पर गोल्डन गैलोरी होटल के मैनेजर जनक यादव और होटल की मालकिन शिल्पी के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित बोला- छुट्टी लेने पर सैलरी नहीं देने का कहा

सोनू ने एफआईआर में बताया कि वह और उसका भाई सतीश पिछले एक साल से होटल में सफाई का काम कर रहे हैं। राखी के त्योहार के लिए जब उन्होंने छुट्टी की बात की, तो मालकिन शिल्पी ने मना कर दिया और कहा कि अगर छुट्टी ली तो सैलरी नहीं मिलेगी।

इस पर विवाद बढ़ गया। सोनू के मुताबिक, शिल्पी ने उसे और उसके भाई को होटल के एक कमरे में बंद कर दिया और लकड़ी के डंडे से पीटा। वहीं, मैनेजर जनक यादव ने लोहे की रॉड से मारपीट की। दोनों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया और बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कमरे में बंद रखा।

शाम को जब उन्हें जाने दिया गया, तब मोबाइल वापस किया गया। इसके बाद सोनू ने अपने सबसे बड़े भाई को घटना की जानकारी दी। भाई अपने एक साथी के साथ होटल पहुंचा और दोनों को लेकर थाने गया।

पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here