[ad_1]
Last Updated:
Stock Tips नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने निवेशकों को तीन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों के फंडामेंटल और बिजनेस को देखकर पता चलता है कि आने वाले 12 महीनों में ही ये स्…और पढ़ें
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपनी टॉप स्टॉक पिक्स जारी की है.
हाइलाइट्स
- नुवामा ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
- AWL एग्री बिजनेस में 51% तक मुनाफे की संभावना.
- HDFC लाइफ इंश्योरेंस का टारगेट प्राइस ₹920 तय.
नुवामा ने ICICI प्रुडेंशियल लाइफ पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹760 से बढ़ाकर ₹770 कर दिया है. यह करंट प्राइस से 15% ज्यादा है. Q1FY26 में कंपनी की कुल एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में सालाना आधार पर 5% की गिरावट देखी गई, लेकिन ग्रुप APE में 18.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का प्रोटेक्शन सेगमेंट मजबूत रहा, जिससे VNB मार्जिन 24.5% पर पहुंच गया. नुवामा ने VNB अनुमान में मामूली बदलाव करते हुए FY28 तक 2.1% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.
AWL एग्री बिजनेस देगा सबसे ज्यादा मुनाफा
एडलवाइस ग्रुप की एग्री बिजनेस यूनिट AWL पर नुवामा ने ₹397 का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि 51% तक की संभावित तेजी का संकेत देता है. कंपनी ने Q1FY26 में 20% सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की, जिसमें एडिबल ऑयल सेगमेंट की मजबूत परफॉर्मेंस रही. EBITDA में 41% की बड़ी गिरावट देखी गई, जिसका कारण इनपुट कॉस्ट का बढ़ा हुआ स्तर रहा. कंपनी को ₹150 करोड़ का कमोडिटी डेरिवेटिव गेन मिला. नुवामा ने कहा कि कमजोर पहली तिमाही को देखते हुए कंपनी के FY26 और FY27 के EBITDA अनुमान में क्रमशः 6.8% और 5.3% की कटौती की गई है. बावजूद इसके, AWL में दीर्घकालिक संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं.
HDFC लाइफ इंश्योरेंस शेयर टारगेट प्राइस
कंपनी के रिटेल और ग्रुप दोनों बिजनेस सेगमेंट्स में समान रूप से 12% से अधिक की वृद्धि हुई. VNB मार्जिन 25.1% तक पहुंच गया. यह पिछले साल की तुलना में 7 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. कंपनी ने इस तिमाही में ₹810 करोड़ की VNB दर्ज की, जो सालाना आधार पर 12.7% ज्यादा है.यह नुवामा के अनुमान से 1.9% अधिक है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
[ad_2]
Source link


