[ad_1]
नर्मदापुरम में सुबह झमाझम बारिश।
नर्मदापुरम में गुरुवार को अलसुबह 5बजे से बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह करीब दो घंटे में झमाझम बारिश हुई। पौने दो इंच पानी दर्ज किया गया। जिसके बाद दोपहर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। लोगों को तीन दिन से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत
.
नर्मदापुरम में इस साल ज्यादा बारिश हो रही है। अभी तक जिले में औसत बारिश 24 इंच हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस समय तक मात्र 9.5 इंच ही बारिश हुई थी। जिले की औसत बारिश 54 इंच है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कहीं धीमी तो कही तेज बारिश का अनुमान जताया है।

नर्मदापुरम में गुरुवार को रिमझिम बारिश जारी है।
तवा 1155.60फीट पहुंचा जलस्तर
तवा डैम का जलस्तर गुरुवार को 1155.60 फीट तक पहुंच गया है। डैम के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि जुलाई महीने तक डैम में 1158 फीट तक पानी मेंटेन करना है। इससे ऊपर जलस्तर बढ़ने पर डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ा है।

डैम में जलस्तर का निर्धारित गवर्निंग लेवल 15 अगस्त तक 1160 फीट, 31 अगस्त तक 1163 फीट, 15 सितंबर तक 1165 फीट और 30 सितंबर तक 1166 फीट है। कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और दो पहले सारणी डैम से छोड़े गए पानी के कारण तवा का जलस्तर बढ़ रहा है। बरगी जलाशय का जल भराव 422.76 मीटर है। बारना जलाशय का अधिकतम जल भराव 348.55 मीटर है।
[ad_2]
Source link

