Home मध्यप्रदेश Mumbai based company will beautify Mandakini beach in Satna | सतना में...

Mumbai based company will beautify Mandakini beach in Satna | सतना में मुंबई की कंपनी करेगी मंदाकिनी तट का सौंदर्यीकरण: 9 साल तक संभालेगी जिम्मेदारी; स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत होगा काम – Satna News

33
0

[ad_1]

चित्रकूट को मिलेगी विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं।

चित्रकूट में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने मुंबई की मेसर्स सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन के साथ एग्रीमेंट किया है।

.

बुधवार को भोपाल में बोर्ड के संयुक्त संचालक प्रशांत सिंह बघेल और कंपनी के जीतेश कुमार ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस योजना के तहत मां मंदाकिनी के तट का संरक्षण और विकास किया जाएगा।

‘जल्द होगा डेस्टिनेशन मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन का गठन’ एमपी टूरिज्म बोर्ड की अपर संचालक बिदिशा मुखर्जी के अनुसार, सतना कलेक्टर की अध्यक्षता में डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी का गठन पहले ही हो चुका है। जल्द ही डेस्टिनेशन मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन का गठन भी किया जाएगा।

विश्राम घाट का होगा सौंदर्यीकरण विकास कार्यों में राघव प्रयाग घाट, भरत घाट और विश्राम घाट का सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके अलावा सात्विक रसोई, प्रवेश द्वार और सुवेनियर शॉप बनाई जाएगी। साथ ही टॉयलेट, वीडियो एलईडी वॉल, टाइमलाइन वॉल, स्कल्पचर गार्डन और कंट्रोल रूम का निर्माण होगा। प्रोजेक्शन मैपिंग और साइट डेवलपमेंट भी कराया जाएगा।

9 सालों तक रखरखाव की जिम्मेदारी मिली ये प्रोजेक्ट भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत है। कंपनी को पीपीपी मोड पर 9 सालों तक इसके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। डेस्टिनेशन मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन योजना के प्रचार-प्रसार का काम भी देखेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here