Home मध्यप्रदेश Mercury, the factor of business, will be retrograde from July 18 |...

Mercury, the factor of business, will be retrograde from July 18 | 18 जुलाई से वक्री होंगे व्यापार के कारक बुध: 24 दिन तक शेयर बाजार में रहेगी उथल-पुथल, भारत रहेगा महाशक्तियों की खींचतान से सुरक्षित – Bhopal News

36
0

[ad_1]

18 जुलाई को सुबह 7:50 बजे से व्यापार जगत के प्रमुख ग्रह बुध वक्री चाल में आ जाएंगे। ज्योतिष मठ संस्थान नेहरू नगर के आचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार बुध 24 दिनों तक वक्री रहेंगे, जिसका सीधा असर शेयर बाजार, विदेशी व्यापार, संचार और तकनीकी क्षेत्रों प

.

बुध के वक्री होने से व्यापार जगत में व्यापक उथल-पुथल की संभावना जताई गई है। कई देशों द्वारा टैरिफ नियमों में बदलाव कर व्यापारिक दबाव बनाया जा सकता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बढ़ सकती है। हालांकि भारत को इस खींचतान से अपेक्षाकृत सुरक्षित बताया गया है।

आकाश मंडल में अब चार वक्री ग्रह पंडित गौतम ने बताया कि बुध के वक्री होने से आकाश मंडल में वक्री ग्रहों की संख्या चार हो जाएगी। राहु-केतु हमेशा वक्री रहते हैं, वहीं 14 जुलाई को शनि भी मीन राशि में वक्री हुए हैं। शनि की यह वक्री अवस्था पूरे 138 दिन चलेगी।

शनि के वक्री होने के प्रभाव

  • न्याय से जुड़े पुराने मामलों की समीक्षा संभव।
  • अनुशासन और प्रशासनिक ढांचे में बदलाव।
  • शासन को कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता।
  • देश को परिश्रम और अनुशासन की राह पर चलना होगा।
पंडित विनोद गौतम।

पंडित विनोद गौतम।

बुध के वक्री होने के संभावित प्रभाव

  • शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव।
  • संचार और तकनीकी क्षेत्र में रुकावटें।
  • निर्णय लेने में भ्रम, गलतफहमी बढ़ेंगी।
  • खाद्यान्न के क्षेत्र में नुकसान की आशंका।

राशियों पर असर

मेष शुभ समाचार, धन लाभ, परंतु मतभेद संभव
वृषभ अधिक परिश्रम, तनाव के बावजूद लाभ
मिथुन प्रॉपर्टी से लाभ, रोग की आशंका, पुत्र सुख
कर्क सहयोग मिलेगा, व्यर्थ चिंता बनी रहेगी
सिंह विवादों से बचें, धन लाभ की संभावना
कन्या शुभ प्रसंग, यात्रा से परेशानी संभव
तुला चिंता का निवारण, जायदाद में वृद्धि
वृश्चिक भूमि लाभ, प्रतिष्ठा में वृद्धि
धनु पुत्र सुख मिलेगा, यात्रा में कष्ट
मकर पारिवारिक मतभेद, अतिथियों का आगमन
कुंभ स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी, धोखा संभव
मीन स्थानांतरण के योग, मानसिक तनाव और थकान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here