Home मध्यप्रदेश Agriculture Officer Assaulted in Bhind: Dispute Over Motor Leads to Violence |...

Agriculture Officer Assaulted in Bhind: Dispute Over Motor Leads to Violence | भिंड में कृषि अधिकारी से पत्थर और लात-घूंसे से मारपीट: मोटर चालू करने को लेकर ​हुआ था विवाद, तीन युवकों पर FIR – Bhind News

33
0

[ad_1]

कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट करते आरोपी युवक।

भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरई गांव में गुरुवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत के साथ तीन ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।

.

मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि अधिकारी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पत्थर मारा, जमीन पर पटककर भी पीटा रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि पीड़ित अनिल सिंह राजावत लहार निवासी हैं और कृषि विभाग में पदस्थ हैं। गुरुवार को वे कार्यालय में एसएडीओ शरद त्रिपाठी के साथ साप्ताहिक बैठक ले रहे थे। इसी दौरान गांव गौरई निवासी विवेक चौहान, कल्लू चौहान और दीपू सिंह चौहान कार्यालय पहुंचे और बोले- “मोटर चालू करो, हमें नहाना है।”

जब अधिकारी ने मीटिंग का हवाला देकर थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, तो विवेक चौहान ने जबरन मोटर चालू कर दी और पाइप से पानी अधिकारी पर फेंकने लगा। विरोध करने पर उसने गालियां देना शुरू कर दीं। जब अनिल सिंह ने उसे रोका तो विवेक ने पत्थर उठाकर उनके चेहरे पर दे मारा, जिससे खून बहने लगा।

इसके बाद आरोपी कल्लू और दीपू ने अधिकारी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और तीनों ने लात-घूंसे से मारपीट की। इस दौरान उनके कंधे, गले और अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद एसएडीओ शरद त्रिपाठी, कृषि अधिकारी मुकेश शर्मा और निर्मला मंडलोई ने बीच-बचाव कर अधिकारी की जान बचाई।

जान से मारने की धमकी देकर भाग गए आरोपी हमले के बाद जाते-जाते आरोपी यह धमकी दे गए कि अगर भविष्य में मोटर चालू करने से रोका तो जान से मार देंगे। पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने विवेक, कल्लू और दीपू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here