[ad_1]
Last Updated:
China Taiwan News: ताइवान में चीन के खतरे के बीच मिसाइल हमले के ट्रायल अलर्ट और सैन्य अभ्यास तेज हुए. अब आम लोग भी एयर रेड ड्रिल्स और सिविल डिफेंस में शामिल किए जा रहे हैं.
चीन के हमले से निपटने के लिए तैयार हो रहा ताइवान (Photo : AP & Reuters)
हाइलाइट्स
- ताइवान में मिसाइल हमले का ट्रायल अलर्ट जारी
- चीन के खतरे के बीच ताइवान में सैन्य अभ्यास तेज
- ताइवान सरकार युद्ध की तैयारी में जुटी
70 साल के मिस्टर लियू, जो समय पर मीटिंग नहीं पहुंच पाए, स्टेशन के बाहर खड़े घड़ी देख रहे थे. फिर भी वो सरकार के इस कदम का समर्थन करते हैं. उनका कहना है, ‘हमें सुरक्षित महसूस होता है और यह अभ्यास जरूरी है.’
युद्ध के लिए पब्लिक को तैयार कर रही सरकार
टैमकांग यूनिवर्सिटी के रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ यिंग-यू लिन के मुताबिक, ‘इस अभ्यास का सबसे अहम संदेश यह है कि युद्ध अब कोई दूर की चीज़ नहीं रह गई.’ हालांकि आलोचनाएं भी हैं. कई लोगों का कहना है कि शेल्टर की लोकेशन तो बताई जाती है, लेकिन ये जगहें वेंटिलेशन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से लैस नहीं होतीं. कुछ लोग मानते हैं कि बचाव के तरीकों की बारीकी से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए.
चीन ने इन ड्रिल्स को ‘बेकार की उकसावे वाली हरकत’ कहा है और ताइवान के एयर डिफेंस जोन में जेट और युद्धपोतों की संख्या बढ़ा दी है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


