[ad_1]

रीवा में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम बूथ को निशाना बनाया। नकाबबोश बदमाश हाथ में सब्बल लेकर आए थे। जहां एटीएम बूथ को निशाना बना डाला। बदमाशों ने मशीन और सीसीटीवी तोड़ डाला। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार शाम सामने आया।
.
बताया गया कि काफी तोड़ फोड़ के बाद भी बदमाश कामयाब नहीं हो पाए। घटना के बाद पुलिस की नाइट गश्त पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया कि घटना के बाद से ही पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि विश्वविद्यालय थाने के नीम चौराहे पर हिताची कंपनी का एक एटीएम बूथ है। सोमवार देर रात बारिश हो रही थी। तभी बदमाश ने इस एटीएम बूथ को निशाना बनाने का प्रयास किया।
सबसे पहले बदमाश हाथ में सब्बल लेकर एटीएम बूथ के भीतर घुसा। उसने अपने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था। इसके साथ ही सिर पर टोपी लगा रखी थी। उसने सबसे पहले अपने सब्बल से सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। उसके बाद आरोपी ने एटीएम बूथ को भी सब्बल से उखाड़ने का प्रयास किया।
इस प्रयास में उसने बुरी तरह से एटीएम बूथ को क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन वह एटीएम बूथ से रुपए निकालने में कामयाब नहीं हो पाया। जिस वक्त बदमाश ने हमला बोला उस वक्त एटीएम मशीन के भीतर तकरीबन ढाई लाख रुपए थे।
जहां काफी देर तक प्रयास करने के बाद बदमाश खाली हाथ ही लौट गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को बुधवार को सीसीटीवी फुटेज आने के बाद हुई,आसपास के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश करहिया रोड से आए थे। लेकिन बदमाशों की तलाश में पुलिस जगह-जगह के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
पूरे मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



