[ad_1]

इंदौर में आज सुबह से ही आसमान में बादलों और धूप की लुकाछिपी जारी है। इससे पहले मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम था। तब पारे में भारी इजाफा देखने को मिला था। जबकि सोमवार को पूरे दिन और रात में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही थी।
.
मंगलवार को पारा 3.8 डिग्री उछलकर 31.0 पर आ गया और रात का पारा 0.2 डिग्री उछलकर 23.4 पर आ गया। हालांकि सोमवार को हुई हल्की बारिश के चलते दिन का तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। बीते 48 घंटों में महज 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन का तापमान 32 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
कम बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिक इस मानसून में इंदौर में कम बारिश होने की बात कह रहे हैं। एक्सपर्ट का अनुमान है कि जिस सीजन में बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली और सीधी बेल्ट में भारी बारिश होती है, उसमें इंदौर में अपेक्षाकृत कम बारिश देखने को मिलती है। यही कारण है कि इंदौर में इस सीजन में अब तक करीब 6.5 इंच बारिश ही दर्ज की गई है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम इस समय पूर्वी मध्यप्रदेश में सक्रिय है। इसी सिस्टम से मालवा क्षेत्र को भी नमी मिल रही है। यही कारण है कि पिछले दो दिनों से कहीं न कहीं अच्छी बारिश हो रही है। हालांकि तालाबों का जलस्तर फिलहाल कम है, लेकिन रिमझिम और हल्की बारिश से शहर में हरियाली आ गई है।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है और एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी सक्रिय है। इसी कारण बारिश का सिलसिला जारी है। अगले 4 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर पर इसका असर फिलहाल कम है, लेकिन जैसे ही सिस्टम और मजबूत होगा, शहर में भी अच्छी बारिश हो सकती है।
तेज बारिश की संभावना कम
अब तक 10 इंच वर्षा हो जाना चाहिए थी, पर हुई 6.5 इंच है। चिंता की बात यह है कि 20 जुलाई तक भी झमाझम बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। केवल इंदौर ही नहीं प्रदेश में भी बारिश का दौर थम गया है, जो सिस्टम सक्रिय हुए थे, वह कमजोर हो गए हैं। उमस की वजह से कहीं-कहीं लोकल सिस्टम से रिमझिम का दौर चलता रहेगा।
[ad_2]
Source link

