Home मध्यप्रदेश Patwari accused of demanding bribe in Barhi Tehsil | कटनी में पटवारी...

Patwari accused of demanding bribe in Barhi Tehsil | कटनी में पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप: सीमांकन और नामांतरण के लिए दो अलग शिकायतों में 10-10 हजार रुपए मांगे – Katni News

13
0

[ad_1]

कलेक्टर में दो लोगों ने पटवारी के खिलाफ शिकायत की है।

कटनी जिले के बरही तहसील में पटवारी यादवेंद्र सिंह पर रिश्वत मांगने की दो शिकायतें सामने आई हैं। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से मिलकर मामले की जानकारी दी।

.

खेत का सीमांकन कराने के लिए मांगे दस हजार

पहली शिकायत सलैया सिहोरा के केवलारी गांव के दो भाइयों सत्येंद्र और योगेंद्र सिंह ने की। उन्होंने खेत का सीमांकन कराने के लिए लोकसेवा केंद्र से आवेदन किया था। सीमांकन 2 मई 2025 को तय हुआ। पटवारी ने काम के लिए 10 हजार रुपए की मांग की।

पटवारी ने धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर मनमर्जी से नाप करेंगे और 10 डिसमिल जमीन काट सकते हैं। आरआई की मौजूदगी में नाप की बात पर पटवारी ने कहा कि इससे खर्चा बढ़ेगा। 11 जून को तय सीमांकन पर पटवारी नहीं पहुंचे।

खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए मांगे 10 दस हजार

दूसरी शिकायत केवलारी के राजू यादव ने की। उन्होंने सिघाराज सिंह, हर्षिका सिंह, प्रवीणा सिंह और सीमा सिंह से खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी से संपर्क किया। पटवारी ने पहले 10 हजार रुपए मांगे। बाद में 5 हजार रुपए लेने की बात कही और दबाव बनाकर यह पैसे ले लिए।

विजयराघवगढ़ के एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली है। तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here