Home मध्यप्रदेश Last rites were performed in Shivpuri by spreading tarpaulin in the rain...

Last rites were performed in Shivpuri by spreading tarpaulin in the rain | शिवपुरी में बारिश में तिरपाल तानकर हुआ अंतिम संस्कार: मुक्तिधाम के टीन शेड की ऊंचाई ज्यादा; सरपंच बोले- पिछले साल 40 हजार में नया लगवाया था – Shivpuri News

33
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले की नरवर जनपद की केरूआ पंचायत से एक मार्मिक और लाचारी भरा दृश्य सामने आया है। यहां बारिश के बीच एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तिरपाल तानकर करनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में प्रशासन

.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को केरूआ गांव के 80 वर्षीय बैजनाथ रावत का निधन हो गया। इस दौरान क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी। बारिश के कारण मुक्तिधाम तक शव को ले जाना और वहां अंतिम संस्कार करना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया। इसके बावजूद परिजन और ग्रामीणों ने तिरपाल के सहारे शव को मुक्तिधाम तक पहुंचाया। लगातार बारिश के बीच ग्रामीणों ने तिरपाल को थामे रखा और परिजनों ने उसी के नीचे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।

सरपंच ने मुक्तिधाम के टीन शेड की फोटो दिखाई।

सरपंच ने मुक्तिधाम के टीन शेड की फोटो दिखाई।

सरपंच ने शेड का वीडियो जारी किया मामले को लेकर जब केरूआ पंचायत के सरपंच दिलीप खटीक से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि गांव में मुक्तिधाम का टीन शेड पहले खराब हो गया था, लेकिन करीब एक साल पहले पंचायत स्तर से 40 हजार रुपए खर्च कर नया टीन शेड डलवाया गया है। उन्होंने बताया कि शेड की ऊंचाई अधिक होने के कारण तेज हवा और बारिश में अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से परिजन तिरपाल का सहारा लेकर संस्कार की प्रक्रिया को पूरी कर पाए। सरपंच खटीक ने यह भी कहा कि मुक्तिधाम में शेड की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है और उन्होंने इसका फोटो भी सार्वजनिक किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here