[ad_1]
Last Updated:
Hidden Treasure in Farm: कोलंबिया के एक छोटे से गांव में रहने वाला किसान अपने खेतों में काम कर रहा था. उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल उसे वो खजाना मिलने वाला है, जो उसे ही नहीं आने वाली सात पीढ़ियों क…और पढ़ें
किसान को खेत में मिला खजाना. (AI Generated)
हाइलाइट्स
- कोलंबिया के किसान की खुली किस्मत
- खेतों में कर रहा था खुदाई, मिला गड़ा धन
- इतना पैसा कि पीढ़ियां बैठकर खा लें
Million Dollar Treasure Discovered: आपने पुराने जमाने की कहानियों में सुना होगा कि लोग खेतों में काम करते थे और उन्हें एक ऐसा खजाना हाथ लग जाता था, जो उनकी गुर्बत पलभर में मिटा देता था. हालांकि आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं, वो ऐसी ही है लेकिन बिल्कुल सच है. ये कोलंबिया में रहने वाले एक किसान की सच्ची कहानी है, जो खेत में नहर खोद रहा था लेकिन उसकी कुदाल जाकर उसकी किस्मत से टकरा गई.
खेत में मिला अरबों का खजाना
जोस ने कुदाल के फंसने के बाद सोचा शायद कोई पत्थर होगा. हालांकि जब उन्होंने मिट्टी हटाई, तो नीले रंग के बड़े-बड़े कंटेनर सामने आए. उत्सुकता से उसने एक कंटेनर खोला और उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कंटेनर के अंदर 60 करोड़ डॉलर यानि 51,57,09,00,000 रुपये की नकदी इन ड्रमों में ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी. जोस इसे देखकर खुश तो हो गया लेकिन अगले ही पल इसकी सच्चाई ने उसे परेशान कर दिया.
कहां से आया था ये खजाना?
दरअसल यह कोई साधारण खजाना नहीं था. ये कोलंबिया के कुख्यात ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार की 3,000 करोड़ डॉलर की दौलत का एक हिस्सा माना जा रहा है, जिसे उसने 1993 में अपनी मौत से पहले देश भर में गुप्त स्थानों पर छिपाया था. एस्कोबार इतना पैसा कमाता था कि वह इसे बैंकों में नहीं रख सकता था. ऐसे में उसने अपने नोटों को बांधने के लिए हर हफ्ते 2,500 डॉलर की रबर बैंड खरीदता था. उसने अपने धन को फर्नीचर, फर्श के नीचे, और कोलंबिया के खेतों-जंगलों में दबा दिया था. उसकी मौत के बाद इसका राज बेहद कम लोगों को पता था.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link

