[ad_1]
टीकमगढ़ के चकरा रोड स्थित पुराने भाजपा कार्यालय के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को हादसा हो गया। शाम करीब 6 बजे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहे चार मजदूर नीचे गिर गए।
.
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में घायल मजदूरों की पहचान मुन्ना अहिरवार और महेश अहिरवार (दोनों श्रीनगर निवासी), मुन्ना कुशवाहा (मऊ घाट निवासी) के रूप में हुई है। एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है।
बांस टूटने से मजदूर नीचे गिरे
जानकारी के अनुसार, मजदूर प्लास्टर के काम के लिए लगाए गए बांस पर खड़े थे। अचानक बांस टूट गया और सभी मजदूर नीचे गिर पड़े। घायल मजदूरों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि चकरा रोड पर एक चार मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा है। बाहरी हिस्से में प्लास्टर हो रहा है। बिल्डिंग के सामने वाले हिस्से में प्लास्टर के लिए बांस का पाड बनाया गया है। बांस टूटने से चारों मजदूर नीचे गिर गए।
एंबुलेंस से चारों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल चौकी से मेमो मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिल्डिंग डॉक्टर जिनेंद्र भदौरा की बताई गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।




[ad_2]
Source link



