[ad_1]

वीडियो में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बुधवार को इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक युवक जमीन पर
.
जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत किसी लड़की को लेकर हुई थी। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां थाने के बाहर भी झूमाझटकी हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
‘पटककर लात-घूंसों से मारपीट की’ एक पक्ष के अमन खान ने बताया कि वो अपने घर के बाहर बैठा था, तभी फरान खान और अरमान खान वहां चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। अमन ने जब इसका कारण पूछा तो दोनों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर अरमान खान ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकल आया। वहीं फरान खान ने उसे पटककर लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे पैर में चोट आई।
‘गाली देने से रोका तो डंडे से सिर पर किया वार’ दूसरी पक्ष के अरमान खान ने बताया कि वो अपने साथी फरान खान के साथ टहल रहा था। तभी अमन खान और एक अन्य युवक ने उन पर आरोप लगाया कि वे उसके घर के आसपास चक्कर लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और अमन व अरमान ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर अरमान ने डंडे से उसके सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। वहीं अमन ने थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की।
क्रॉस एफआईआर दर्ज पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link

