Home मध्यप्रदेश Farmers are not getting urea-DAP in Dhulkot | धूलकोट में किसानों को...

Farmers are not getting urea-DAP in Dhulkot | धूलकोट में किसानों को नहीं मिल रही यूरिया-डीएपी: बुरहानपुर में खाद की किल्लत; कांग्रेस सेवादल ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन – Burhanpur (MP) News

40
0

[ad_1]

बुरहानपुर में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने धूलकोट क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। मंगलवार शाम को तहसीलदार आईएस गनावा को दिए ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र की सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी और पोटाश खाद उपलब्ध नहीं है

.

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष और मुख्य संगठक पवन कुमार पर्वत सिंह बर्डे ने बताया कि खरीफ सीजन में फसलों को खाद की जरूरत है। क्षेत्र की चारों आदिवासी सेवा सहकारी समितियों में रासायनिक खाद की कमी से किसान परेशान हैं।

तहसीलदार आईएस गनावा ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा देंगे। ज्ञापन देने के दौरान ब्रिगेड के पदाधिकारी, सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here