[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Cuba News: क्यूबा की श्रम मंत्री फेइतो काबरेरा ने भिखारियों को ढोंगी कहा, जिससे देशभर में विरोध भड़क उठा. राष्ट्रपति की फटकार और जनदबाव के बाद मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा.
क्यूबा की श्रम मंत्री ने कहा देश में कोई भिखारी नहीं है, देना पड़ा इस्तीफा. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- मंत्री ने कहा- “क्यूबा में भिखारी नहीं, कूड़े से खाना तलाशने वाले ढोंगी हैं”.
- सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा, राष्ट्रपति ने भी जताई नाराजगी.
- जनता के दबाव में मंत्री फेइतो काबरेरा को देना पड़ा इस्तीफा .
उनके इस बयान ने न सिर्फ आम क्यूबाइयों के दिलों को चोट पहुंचाई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध शुरू हो गया. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कानेल (Miguel Díaz-Canel) ने भी नाम लिए बिना मंत्री की आलोचना की और कहा, “हम किसी भी हालत में जनता से कटे हुए और घमंड में डूबे नेतृत्व नहीं बन सकते.” फेइतो काबरेरा ने विरोध के बीच आखिरकार इस्तीफा दे दिया. जिसे सरकार और क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वीकार कर लिया.
लेखकों-कार्यकर्ताओं ने की बर्खास्तगी की मांग
कई क्यूबाई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने फेइतो काबरेरा के बयान को “क्यूबाई जनता का अपमान” बताते हुए खुला पत्र लिखा और उनकी बर्खास्तगी की मांग की. इसके बाद दबाव में आकर मंत्री ने इस्तीफा दिया. क्यूबा जैसे देश में जहां सरकार के खिलाफ खुले तौर पर बोलना अपराध माना जाता है, यह घटनाक्रम अपने आप में बड़ी बात है. ये दिखाता है कि भले ही विरोध की आवाजें दबाई जाती रही हों लेकिन जनता अब सरकार से ज़मीनी सच्चाई से जुड़ा व्यवहार चाहती है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
[ad_2]
Source link

