Home मध्यप्रदेश Constable beaten up in Bhopal: VIDEO | भोपाल में कॉन्स्टेबल की पिटाई...

Constable beaten up in Bhopal: VIDEO | भोपाल में कॉन्स्टेबल की पिटाई का VIDEO: युवक बोला-पत्नी को भड़काकर अलग कर दिया, दोनों के बीच अवैध संबंध – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के कोलार थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल गिरिराज सिंह की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी। आरक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह टॉवल में खड़े युवक से बहस कर रहा है। उस व्यक्ति का आरोप है कि आरक्षक ने भड़काकर उसकी पत्नी को उनसे अलग करा दिया है।

.

दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। उसने पिछले महीने आरक्षक के रूम पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इस दौरान गिरिराज ने पहले उन पर हमला किया और मारपीट की थी। उनकी ओर से जब थाने में शिकायत की तो कार्रवाई से इनकार कर दिया गया।

तब पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है। अब तक गिरिराज पर कार्रवाई नहीं हुई है, वह उन्हें लगातार धमका रहा है।

टीआई संजय सोनी ने बताया-

QuoteImage

गिरिराज की शिकायत पर उसके साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिस महिला को उसने पत्नी बताया वह उसके साथ नहीं रहती है। व्यक्ति ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जब उसे दस्तयाब किया तो महिला ने बयानों में बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता है। पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया था। इसके बाद वह अपनी मर्जी से बहन के घर रहने चली गई थी। महिला की शिकायत पर भी पति पर मारपीट का केस दर्ज किया है।

QuoteImage

पति बोला- महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में बढ़ाई नजदीकी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी बंगलों में काम करती है। इसी के साथ महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने अकसर थाने जाती थी।

इसी दौरान गिरिराज ने उनकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाई। वह स्वयं ड्राइवर हैं, ड्यूटी के संबंध में अकसर बाहर जाते हैं, कई-कई दिन में लौटते हैं। इसी का फायदा उठाकर आरक्षक उनके घर आता-जाता था।

गिरीराज बतौर आरक्षक थाना कोलार में पदस्थ है।

गिरीराज बतौर आरक्षक थाना कोलार में पदस्थ है।

पीछा कर रूम पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था महिला के पति ने बताया कि 24 जून को उन्होंने पत्नी का पीछा किया। आरक्षक ने एक कॉलेज परिसर में रूम ले रखा है। यहीं उनकी पत्नी आरक्षक से मिलने पहुंची थी। इसी बीच उन्होंने 15 साल के बड़े बेटे को कॉल कर बुला लिया। बेटे से वीडियो बनाने को कहा और कमरे में घुसकर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

इस दौरान आरक्षक ने पहले उनके सीने में मुक्का मारा और मारपीट कर दी। झूमाझटकी के बीच पत्नी मौके से भाग गई। थाने गया तो मेरी नहीं सुनी गई। बाद में मैने डीजीपी जनसुनवाई, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी कार्यालय में शिकायत की है। गिरिराज लगातार मुझे और बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here