Home मध्यप्रदेश Beat up shopkeeper for not paying for liquor | शराब के लिए...

Beat up shopkeeper for not paying for liquor | शराब के लिए पैसे न देने पर दुकानदार से मारपीट: दुकान में तोड़फोड़ करने का वीडियो, तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज – datia News

12
0

[ad_1]

आरोपियों ने लाठी-डंडों से दुकान में तोड़फोड़ की।

दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र के भदोरिया की खिड़की इलाके में 14 जुलाई की रात एक किराना दुकानदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने यह वारदात की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने का

.

घटना उस समय हुई जब भदोरिया की खिड़की निवासी अजय खटीक अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी कल्लू अहिरवार, बाबा अहिरवार और जीतू अहिरवार अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे। अजय खटीक ने बताया कि आरोपियों ने शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।

दुकान में की लाठियों से तोड़फोड़ आरोपियों ने लाठी-डंडों से दुकान में तोड़फोड़ की, जिससे दुकान में रखा सामान बिखर गया और नुकसान भी हुआ। यह पूरी घटना पास की एक छत से किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।

तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों कल्लू अहिरवार, बाबा अहिरवार और जीतू अहिरवार के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, और धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here