[ad_1]

पन्ना जिला अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। मंगलवार रात यूसुफ बेग ने अपने 11 साल बेटे जीशान को उल्टी-दस्त की शिकायत पर बच्चा वार्ड में भर्ती कराया।
.
नर्स ने एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई
बुधवार को डॉक्टर के राउंड के बाद नर्स ने बच्चे को एक बोतल चढ़ाई। कुछ समय बाद बच्चे को तेज ठंड लगने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत नर्स को बुलाया। जांच में पता चला कि बोतल की एक्सपायरी डेट मार्च 2025 थी।
बच्चे के पिता यूसुफ बेग ने कहा कि समय पर ध्यान देने से बड़ी घटना टल गई। हमने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



