Home देश/विदेश मानसून सत्र से पहले राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, द्रौपदी मुर्मू से...

मानसून सत्र से पहले राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, क्‍या है मकसद? – pm narendra modi meets president droupadi murmu ahead for parliament monsoon session starting 21 july

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Narendra Modi Droupadi Murmu Meeting: पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की. 21 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. उधर कांग्रेस भी संसद के इस सत्र को लेकर अपनी रणनीति बनाने …और पढ़ें

मानसून सत्र से पहले राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे PM, द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

पीएम मोदी राष्‍ट्रपति से मिलने पहुंचे. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की.
  • मानसून सत्र में प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होगी.
  • कांग्रेस ने सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई.
Narendra Modi Droupadi Murmu Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे और उन्‍होंने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मीटिंग संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है. ऐसे में इसे संसद की कार्यवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलकात के दौरान मानसून सत्र के एजेंडे प्रमुख विधेयकों और सरकार की रणनीति पर चर्चा की. इस बार सत्र में चुनाव आयोग का SIR, मणिपुर हिंसा, पहलगाम आतंकी हमला और जीएसटी सुधार जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है. यह मुलाकात संसद सत्र से पहले सभी दलों के साथ सहमति बनाने की दिशा में एक औपचारिक कदम हो सकता है.

कांग्रेस भी रणनीति के साथ तैयार
उधर, कांग्रेस ने भी आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालातों पर मंथन हुआ. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर मणिपुर हिंसा और पहलगाम हमले जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. पार्टी ने सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर, भारत-चीन सीमा तनाव और बेरोजगारी जैसे विषयों पर चर्चा की मांग की है. साथ ही, विपक्षी गठबंधन INDIA ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए पीएम के बयान की मांग दोहराई.

ममता के पास भी एक्‍शन प्‍लान!
कांग्रेस की बैठक दर्शाती है कि विपक्ष संसद में सरकार पर दबाव बनाने की पूरी तैयारी में है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सत्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक का गवाह बनेगा. बीजेपी गठबंधन के लिए यह सत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि 2024 के चुनावी जीत के बाद यह पहला बड़ा संसद सत्र है. सरकार जहां ‘विकसित भारत’ के अपने विजन को आगे बढ़ाना चाहती है. वहीं विपक्ष क्षेत्रीय और सामाजिक मुद्दों को उठाकर जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल भी बंगाली अस्मिता जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठा सकते हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

मानसून सत्र से पहले राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे PM, द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here