[ad_1]
Last Updated:
Kerala News Today: केरल के युवक ने अपने पिता को बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट की. पिता की 14 साल से यह ख्वाहिश थी कि वो यह बाइक खरीदें. हालांकि पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण उन्होंने कभी खुद की इच्छाओं को तवज्जो न…और पढ़ें
केरल में यह वाक्या सामने आया. (News18)
हाइलाइट्स
- पिता ने अपनी इच्छाओं पर पारिवारिक जिम्मेदारियों को तरजीह दी.
- बेटे ने पिता की 14 साल पुरानी इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया.
- बेटे ने पिता को उनकी मनपसंद बुलेट बाइक गिफ्ट के तौर पर दी.
नई दिल्ली. बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए माता-पिता क्या कुछ नहीं कुर्बान करते. केरल के रहने वाले अश्विन को भी यह बात अच्छे से पता थी कि बुलेट खरीदना पिता का ड्रीम रहा है लेकिन आर्थिक हालातों के चलते उनकी यह अच्छा अधूरी ही है. बेटे ने जब कमाना शुरू किया तो सबसे पहले पिता की बुलेट खरीदने की इच्छा को पूरा किया. केरल के कंटेंट क्रिएटर अश्विन ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें बुलेट मिलने के बाद उनके पिता की खुशी देख आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘मेरे नहीं आपके लिए…’
वीडियो में अश्विन अपने पिता को बाइक की चाबी सौंपते हैं, जिन्हें शुरू में लगता है कि बाइक उनके बेटे की है. जब अश्विन मलयालम भाषा में कहते हैं कि अल्ला, एनिक्कल्ला, एन्डे अल्ला, अचान्तेया” यानी मेरे लिए नहीं.. मेरा नहीं.. ये आपके लिए है पापा. यह सुनते ही पिता की आंखें खुशी और भावुकता से भर आती हैं. मां भी बेटे को गले लगाती हैं और यह पल दिल को छू लेता है. अश्विन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “14 साल पहले पापा ने कहा था कि वे बुलेट खरीदना चाहते हैं. उनके पास मौके थे लेकिन उन्होंने खुद को कभी प्राथमिकता नहीं दी. आज मैंने उन्हें वही दिया जो वे हमेशा चाहते थे.”
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link


