[ad_1]
Last Updated:
South China Sea: दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता के बीच फिलीपींस ने ताइवान के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करना शुरू किया है. दोनों देशों के बीच साझा गश्त और सैन्य गतिविधियां देखी गई हैं.
सैन्य अभ्यास करती ताइवान की सेना. (File Photo/Reuters)
हाइलाइट्स
- फिलीपींस ने ताइवान के साथ रक्षा संबंध मजबूत किए
- फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी
- जापान फिलीपींस को छह विध्वंसक जहाज देगा
ताइवान के साथ फिलीपींस की दोस्ती
चीन को टक्कर देने के लिए अब फिलीपींस ने ताइवान से दोस्ती का फैसला किया है. ताइवान को लेकर फिलीपींस अब खुलकर सामने आ गया है. ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस की यह रणनीति क्षेत्र में अस्थिरता को लेकर गहरी चिंता का परिणाम है. फिलीपींस के रक्षा मंत्री गिल्बर्ट टियोडोरो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह कहना खुद को धोखा देना होगा कि ताइवान की सुरक्षा का हम पर कोई असर नहीं होगा.’ उनका यह बयान साफ दिखाता है कि मनीला अब ताइवान को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है, हालांकि आधिकारिक रूप से वह अभी भी एक चीन नीति के तहत बीजिंग को ही मान्यता देता है.
चीन को मुंहतोड़ जवाब
फिलीपींस ने चली दूसरी चाल
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

