Home मध्यप्रदेश Three siblings died due to drowning in a pond | खेत में...

Three siblings died due to drowning in a pond | खेत में बने तालाब में डूबे 3 भाई-बहन, मौत: छतरपुर में स्कूल से लौटकर आम तोड़ने गए थे; 10 से 4 साल तक की उम्र – Chhatarpur (MP) News

30
0

[ad_1]

छतरपुर में खेत में बने तालाब में डूबने से तीन भाई-बहन की मौत हो गई।

छतरपुर में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में भाई-बहन हैं। हादसा सोमवार को लवकुश नगर के हटवां गांव का है।

.

पिता प्रतिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि तीनों बच्चे- लक्ष्मी (10), तनु (8) और लोकेंद्र (4) स्कूल से लौटकर घर आए थे। फिर खेत में लगे पेड़ से आम तोड़ने की बात कहकर निकल गए।

काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजन ढूंढने निकले। यहां खेत में बने तालाब में तीनों के शव दिखे।

फिसलकर तालाब में गिरने की आशंका परिजन के मुताबिक, आम के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान बच्चे तालाब के पास पहुंचे और फिसलकर पानी में गिर गए।

रात करीब 9:30 बजे परिजन ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को तत्काल बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजन के बयान बाकी बीएमओ एसएस चौहान ने बताया कि लवकुश नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।

वहीं, एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजन का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here