Home मध्यप्रदेश Three girls drowned while bathing in Seep river of Sheopur | श्योपुर...

Three girls drowned while bathing in Seep river of Sheopur | श्योपुर की सीप नदी में नहाते समय तीन लड़कियां बही: ग्रामीण युवक ने दो को बचाया, एक लापता; एसडीआरएफ टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन – Sheopur News

28
0

[ad_1]

मौकास्थल पर एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

श्योपुर जिले के सोइंकला गांव में सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण युवक ने दो बालिकाओं मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया। हालांकि गरिमा (13) नदी के तेज बहाव में लापता हो गई। घटना मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे क

.

पैर फिसलने से पानी में बही

तीनों बालिकाएं नदी में नहा रही थीं। अचानक पैर फिसलने से वे पानी में बहने लगीं। शोर सुनकर एक स्थानीय युवक ने तुरंत नदी में छलांग लगाई। उसने दो लड़कियों को बचा लिया।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी का बहाव तेज होने से बचाव काम में परेशानी आ रही है। टीम लगातार तलाश में जुटी है। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here