Home मध्यप्रदेश ‘Staying away from drugs is a must’ action before the campaign |...

‘Staying away from drugs is a must’ action before the campaign | छिंदवाड़ा पुलिस की नशामुक्ति अभियान से पहले कार्रवाई: 63 लीटर अवैध शराब जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा भाग खड़ा हुआ – Chhindwara News

12
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा जिले में 15 जुलाई से शुरू होने वाले “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान से ठीक पहले कुण्डीपुरा थाना और धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीजी कॉलेज ग्राउंड के पीछे इंदिरा नगर के क

.

थाना प्रभारी महेंद्र भगत और चौकी प्रभारी अविनाश पारधी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 150 पाव लाल मसाला मदिरा और 200 पाव प्लेन मदिरा जब्त की गई, जो कुल 350 पाव (63 लीटर) होती है। जब्त शराब की बाजार कीमत 36,500 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा एक स्कूटी (MP28.SA.0480) भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए बताई गई है।

एक गिरफ्तार, दूसरा फरार पुलिस ने मौके से गगन पिता स्व. राजू विश्वकर्मा, निवासी मंगली बाजार, चांदामेटा को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी सचिन विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा, निवासी छोटा तालाब रोड, पावर हाउस के पास फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मंगलवार से शुरुआत हो रहा अभियान।

मंगलवार से शुरुआत हो रहा अभियान।

आबकारी एक्ट में मामला दर्ज पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 483/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई है जब जिले में 15 से 30 जुलाई तक विशेष नशा मुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाना है।

टीम की रही भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उप निरीक्षक महेंद्र भगत, चौकी प्रभारी अविनाश पारधी, सहित मनोज रघुवंशी, अरुण शर्मा, हरीश वर्मा, विजय पाल, सुरेंद्र बघेल, रविंद्र ठाकुर, जीवन रघुवंशी, चंद्रपाल, आलम और पुष्पराज रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here