[ad_1]
Live now
Last Updated:
Shubhanshu Shukla Returns To Earth LIVE: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सकुशल पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं. उनके कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के तट पर सफल लैंडिंग की. शुक्ला मुस्कुराते हुए कैप्सूल से बाहर आए.
धरती पर उतरने के बाद शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर
Shubhanshu Shukla Returns LIVE Updates: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में उनके Dragon कैप्सूल ने स्प्लैशडाउन किया. साथियों की मदद से क्रू बाहर आया. 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद लौटे शुभांशु जब कैप्सूल से बाहर आए तो उनके चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान थी. उन्होंने हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया, फिर उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जा गया. अगले एक हफ्ते तक शुभांशु और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को क्वारंटीन रखा जाएगा.
यह ऐतिहासिक वापसी एक्सिओम-4 मिशन का सफल समापन है, जिसमें शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताए. 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए इस मिशन के दौरान शुभांशु ने पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी पर वैज्ञानिक प्रयोग किए. देखिए शुभांशु शुक्ला और बाकी क्रू की वापसी लाइव
[ad_2]
Source link


