[ad_1]

जौरा कस्बे की पुरानी तहसील स्थित खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को अव्यवस्था के कारण किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह 4 बजे से ही पुरुष, महिलाएं, छात्राएं और बुजुर्ग लाइन में लगे रहे। खाद लेने आई महिलाओं ने बताया कि वे सुबह 5 बजे से भूखी-प्यासी
.
धमकन गांव से खाद लेने आई प्रेम शाक्य, बिलगांव के नंद किशोर शर्मा, बिश्नोरी के केदार बघेल, चिंनोनी करैरा के राजेन्द्र सिंह जाटव, रत्न सिंह बघेल, भगोरा कला के जसवंत कडेरे ने बताया कि वे सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े हैं। अब तक न खाद मिली, न पानी। किसान को 5 घंटे बाद सुबह 9 बजे से खाद मिलना शुरू हुई।
[ad_2]
Source link

