Home मध्यप्रदेश Firing on NH-39 of Sidhi | सीधी के NH-39 पर फायरिंग, दो...

Firing on NH-39 of Sidhi | सीधी के NH-39 पर फायरिंग, दो घायल: कार से उतरे बदमाशों ने फोटोशूट कर रहे युवकों पर चलाई गोली – Sidhi News

15
0

[ad_1]

हाईवे पर पड़ा कारतूस का खोखा और बाइक।

सीधी जिले में रविवार शाम को NH-39 पर एक फायरिंग की घटना सामने आई। चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम कठउतहा में फोटोशूट करा रहे आशुतोष पांडे और आशीष गौतम पर कार से आए बदमाशों ने हमला किया।

.

घटना के समय आशुतोष पांडे और आशीष गौतम अपने दो अन्य साथियों के साथ फोटोशूट के लिए कैमरामैन को बुलाकर हाईवे किनारे खड़े थे। कार से उतरे पांच बदमाशों ने पहले आशीष गौतम के साथ मारपीट की। फिर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली बाइक में लगी। हमले में दो लोग घायल हुए।

बाइक में लगी गोली को देखते पुलिसकर्मी।

बाइक में लगी गोली को देखते पुलिसकर्मी।

पुरानी रंजिश आई सामने

पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था। कुछ दिन पहले ग्राम बदवार के एक ढाबे में आरोपी राहुल द्विवेदी का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। राहुल को शक था कि ढाबे पर झगड़ा आशुतोष की वजह से हुआ। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ हमला किया।

फायरिंग के दौरान गिरकर क्षतिग्रस्त हुई बाइक।

फायरिंग के दौरान गिरकर क्षतिग्रस्त हुई बाइक।

निजी वाहन से घायलों को भेजा अस्पताल

थाना प्रभारी चुरहट दीपक सिंह बघेल ने बताया है कि मारपीट की खबर राहगीरों के माध्यम से हमें मिली थी। इसके बाद प्राइवेट वाहन इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती करा दिया गया है। फायरिंग के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फायरिंग के दौरान बाइक सड़क पर गिरी।

फायरिंग के दौरान बाइक सड़क पर गिरी।

कार और हमलावारों की हुई पहचान

चुरहट के SDOP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आशुतोष पांडे अकबरपुर की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह छुट्टी में अपने गांव आया था। मंगलवार दोपहर 3 बजे वह दोस्तों के साथ फोटोशूट के लिए कठउतहा पहुंचा था। इस दौरान फायरिंग हुई। पुलिस ने कार और हमलावरों की पहचान कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बाइक में लगी गोली के आधार पर जांच चल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here