Home मध्यप्रदेश FIR against 4 people including Youth Congress District President in Burhanpur |...

FIR against 4 people including Youth Congress District President in Burhanpur | बुरहानपुर में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 पर FIR: पार्षद प्रतिनिधि पर मारपीट के साथ छेड़छाड़ का आरोप – Burhanpur (MP) News

13
0

[ad_1]

बुरहानपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों पर मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। महिला पार्षद की शिकायत पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला और उनके 3 साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

.

दूसरी तरफ, विपक्षी पार्षद प्रतिनिधि हमीद उर्फ हमीद डायमंड पर मारपीट के साथ-साथ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानिये किन 2 कांग्रेस नेताओं पर इस तरह दर्ज हुए तीन मामले केस- 1महिला पार्षद ने की मारपीट की शिकायत, युंका जिलाध्यक्ष पर भी केसदाउदपुरा वार्ड प्रतिनिधि हमीद उल्ला उर्फ हमीद डायमंड की पत्नी व पार्षद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अबरार पिता विकास अहमद, अब्दुल कादर पिता अब्दुल जब्बार, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला व सैफ पिता अब्दुल कादर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसमें कहा गया कि 14 जुलाई को सुबह 10 बजे मैं घर पर थी तब अबरार, उसका जीजा अब्दुल कादर आए और दो दिन पहले हुए झगड़े की बात पर मेरे ससुर शौकत उल्ला के साथ हाथ, मुक्कों से मारपीट की। झगड़ा छुड़ाने पर मेरे साथ भी मारपीट करने लगे। अबरार ने लोहे के डंडे से मारा। जिससे दाहिने हाथ की कलाई, सीने में दाहिनी तरफ, बाएं पैर में चोट आई। बाद में उबैद उल्ला, सैफ भी आ गया और घर में घुसकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी थी। बाइक तोड़फोड़ की। शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चारों आरोपियों मारपीट, जान से मारने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला ने कहा हमारी ओर से भी दो एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पार्षद प्रतिनिधि पर मारपीट के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्जअबरार पिता विकार अहमद निवासी दाउदपुर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पार्षद प्रतिनिधि हमीद पिता शौकत उल्ला उर्फ हमीद डायमंड के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज किया है। एक महिला की ओर से शिकायत की गई कि हमीद को बचपन से जानती हूं। 15 दिन पहले 28 जून को उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो मैंने उसे मना किया। तब जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि हमीद उल्ला ने कहा यह एक राजनीतिक साजिश है। जान बूझकर आरोप लगाए जा रहे हैं।

बुरहानपुर कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों पर मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला महिला पार्षद की शिकायत पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला और उनके तीन साथियों के खिलाफ, जबकि दूसरा मामला विपक्षी पार्षद प्रतिनिधि हमीद उर्फ हमीद डायमंड के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का दर्ज किया गया है।

पहला मामला-

दाउदपुरा वार्ड प्रतिनिधि हमीद उल्ला उर्फ हमीद डायमंड की पत्नी व पार्षद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है-

  • अबरार (पिता विकास अहमद)
  • अब्दुल कादर (पिता अब्दुल जब्बार)
  • उबैद उल्ला (युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष)
  • सैफ (पिता अब्दुल कादर)

शिकायत के अनुसार 14 जुलाई को सुबह 10 बजे अबरार और उसका जीजा अब्दुल कादर आए और दो दिन पहले हुए झगड़े की बात पर शिकायतकर्ता के ससुर शौकत उल्ला के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बाद में उबैद उल्ला और सैफ भी आ गए और घर में घुसकर मारपीट की। अबरार ने लोहे के डंडे से हमला किया जिससे शिकायतकर्ता के दाहिने हाथ की कलाई, सीने में दाहिनी तरफ और बाएं पैर में चोट आई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और बाइक की तोड़फोड़ भी की।

दूसरा मामला- अबरार पिता विकार अहमद निवासी दाउदपुर की शिकायत पर पार्षद प्रतिनिधि हमीद पिता शौकत उल्ला उर्फ हमीद डायमंड के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने शिकायत में बताया कि 28 जून को हमीद ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामले की जांच शुरू ​​​​​​​कोतवाली टीआई सीताराम सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला का कहना है कि उनकी ओर से भी दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। वहीं पार्षद प्रतिनिधि हमीद उल्ला ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि जानबूझकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here