[ad_1]
निवाड़ी जिले के ओरछा में मंगलवार से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हुई। ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में बच्चों, युवाओं और पुलिसकर्मियों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली।
.
भोपाल से शुरू हुए ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान का विस्तार अब निवाड़ी जिले तक हो गया है। ओरछा थाना परिसर में इस अभियान को चलाया गया। यह पहल केवल कानूनी कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों की सोच बदलने का प्रयास भी है।

नशा नहीं करने की शपथ लेते बच्चे और पुलिस अधिकारी।
पृथ्वीपुर में मंगलवार दोपहर 12 बजे नशा मुक्ति जनजाति अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने भाग लिया। राठौर स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राएं और अधिकारी एकत्रित हुए। सभी ने नगर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता रैली निकाली। एसडीओपी अतुल सोनी और पृथ्वीपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जिला मुख्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया और नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने नशे के विरोध में तख्तियां लेकर रैली निकाली। उन्होंने आम जनता से नशे से दूर रहने की अपील की।
[ad_2]
Source link

