Home मध्यप्रदेश BJP Mandal vice president accused of fraud of Rs 15 lakh |...

BJP Mandal vice president accused of fraud of Rs 15 lakh | भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर 15 लाख की धोखाधड़ी का आरोप: अनूपपुर में पीड़ित ने की शिकायत, एलआईसी पॉलिसी, ब्याज का लालच देकर ऐंठे पैसे – Anuppur News

37
0

[ad_1]

पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में एक रिटायर्ड कॉलरी श्रमिक के साथ धोखाधड़ी हुई। शख्स ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और एलआईसी अभिकर्ता पूरन केवट पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

.

भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज

रामफलई नाम के व्यक्ति ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पूरन केवट कोतमा ग्रामीण में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के पद पर है। उन्होंने पहले श्रमिक की पत्नी के नाम से 4 जनवरी 2023 को 5 लाख रुपए का बीमा कराने का झांसा दिया।

ज्यादा ब्याज दिलाने का लालच देकर पैसे लिए

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद जनवरी 2024 में एसबीआई बैंक में जमा 10 लाख रुपए पर ज्यादा ब्याज दिलाने का लालच देकर वह पैसे भी पूरन ने ले लिए। पीड़ित ने जब रसीद मांगी तो आरोपी ने कहा कि वह डाक से आएगी।

लगातार एक साल से मांगने के बाद भी न तो रसीद मिली और न ही पैसे वापस किए गए। इस पर पीड़ित ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here