Home मध्यप्रदेश Bhopal Love Jihad Case: Farhan, Mastermind Of Love Jihad Case With College...

Bhopal Love Jihad Case: Farhan, Mastermind Of Love Jihad Case With College Girls, Used To Target Hindu Girls – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में जहांगीराबाद पुलिस ने कोर्ट में विस्तृत चालान पेश किया है, जिसमें एक संगठित गिरोह द्वारा कई हिंदू छात्राओं को निशाना बनाकर न केवल यौन शोषण करने, बल्कि उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का भी खुलासा किया गया है।

Trending Videos

 

चालान में मुख्य आरोपी के रूप में फरहान खान का नाम सामने आया है, जो छोटा चंबल इलाके का निवासी है। फरहान को इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया है। उसके साथ साहिल खान, सैयद अली अहमद, साद उर्फ शम्सउद्दीन, मोहम्मद नबील और अबरार को भी आरोपी बनाया गया है। सभी पर छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर नशीली चीजें पिलाकर गैंगरेप, मारपीट, वीडियो रिकॉर्डिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के संगीन आरोप हैं।

यह भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव के ससुर का निधन, 98 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस; रीवा में होगा अंतिम संस्कार

 

कॉलेज में प्रेमजाल और दरिंदगी की शुरुआत

चालान में बताया गया है कि फरहान वर्ष 2017 में कोकता क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई के लिए दाखिल हुआ था। यहीं से उसने कॉलेज में पढ़ने वाली बाहर से आई गरीब हिंदू छात्राओं को टारगेट बनाना शुरू किया। जो लड़कियां अकेली रहती थीं या किराये पर दूसरे छात्रों के साथ रहती थीं, उन्हें गिरोह के सदस्य प्रेमजाल में फंसाते और फिर नशा देकर शारीरिक शोषण करते।

 

चालान में यह भी उल्लेख है कि फरहान और उसके साथी पीड़िताओं के साथ यौन शोषण की रिकॉर्डिंग करते और फिर वीडियो के जरिए उन्हें धमकाते कि यदि वे चुप नहीं रहीं या धर्मांतरण के लिए राजी नहीं हुईं तो उनके जीवन को बर्बाद कर दिया जाएगा।

 

पीड़िताओं के साथ अमानवीय बर्ताव

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने कई युवतियों के साथ ऐसी दरिंदगी की जिसकी कल्पना तक मुश्किल है। एक मामला ऐसा भी सामने आया है जहां फरहान तीन युवतियों को एक साथ निर्वस्त्र कर शारीरिक शोषण करते हुए न केवल उन्हें पीट रहा था, बल्कि हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां भी कर रहा था। फरहान के मोबाइल से यह वीडियो और अन्य डिजिटल सबूत पुलिस ने जब्त कर कोर्ट में चालान के साथ पेश किए हैं।

 

वीडियो बना कर बनाया जाता था दबाव

फरहान और उसके गिरोह का काम करने का तरीका बेहद सुनियोजित था। वे पहले युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते, फिर उन्हें नशे में धुत कर यौन शोषण करते और वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते थे। किसी भी पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उन्हें वीडियो वायरल करने और उनके करियर व सामाजिक जीवन को तबाह कर देने की धमकी दी जाती थी।

यह भी पढ़ें- Seoni News: ‘एक तसला और… फोटो नहीं आई!’, तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में छह फीट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब

 

एक पीड़िता ने बताया कि जब उसकी छोटी बहन पर भी फरहान बुरी नजर रखने लगा तो उसने उसे इंदौर भेज दिया। लेकिन फरहान वहां भी पहुंच गया और उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा। वहीं, पड़ोसियों को भी यह कहकर भगा दिया कि यह मेरी रखैल है।

 

आरोपियों की वीसी के जरिए पेशी

मामले की गंभीरता और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में गंभीर आरोप लगाए गए हैं, और पुलिस ने पहले दर्ज मामले में विस्तृत चालान अदालत में प्रस्तुत कर दिया है। मामले में एक और नाम सामने आया है हमीद का, जो इसी गिरोह का सदस्य था और पीड़िताओं के शोषण में फरहान का साथी भी। पुलिस के अनुसार, हमीद एक साल पहले आत्महत्या कर चुका है, इसलिए उसका नाम किसी एफआईआर में नहीं जोड़ा गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here