Home मध्यप्रदेश Additional Public Prosecutor arrested taking bribe | अतिरिक्त लोक अभियोजक रिश्वत लेते...

Additional Public Prosecutor arrested taking bribe | अतिरिक्त लोक अभियोजक रिश्वत लेते गिरफ्तार: पुन: अपील दायर कराने के लिए मांगी 15 हजार, घर से हुई गिरफ्तार; जिला कोर्ट में पदस्थ है कुक्कू दत्त – Jabalpur News

32
0

[ad_1]

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जिला कोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त लोक अभियोजक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरकारी वकील का नाम कुक्कू दत्त (59) है। उन्होंने शिकायतकर्ता से पुन: अपील दायर करवान

.

शिकायतकर्ता कई दिनों लोक अभियोजक के चक्कर काट रहा था। लेकिन, वह बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं थी, जिसकी शिकायत आवेदक बिहारी लाल रजक ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की थी।

लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आई शासकीय अधिवक्ता कुक्कू दत्त।

लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आई शासकीय अधिवक्ता कुक्कू दत्त।

रिश्वत के रुपए लेकर घर बुलाया शिकायत का परीक्षण करवाने के बाद मंगलवार को अतिरिक्त लोक अभियोजक कुक्कू दत्त ने बिहारी लाल को रिश्वत के 15 हजार रुपए लेकर सिविल लाइन स्थित घर बुलाया। तभी पीछे से आकर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता बिहारी लाल रजक का कहना है कि वर्ष 2022 में उसने एक अपराध पंजीकृत करवाया था। जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को बेगुनाह साबित कर दिया था। इस पूरे प्रकरण में बिहारी लाल रजक की तरफ से अतिरिक्त लोक अभियोजक कुक्कू दत्त ने पैरवी की थी।

कोर्ट ने जब आरोपी को दोषमुक्त कर दिया तो शासन की तरफ से कुक्कू दत्त को अपील के आदेश प्राप्त हुए। इसी अपील को बिहारी लाल रजक के पक्ष में बनाने के लिए 15000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।

लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया-

QuoteImage

शासकीय अधिवक्ता कुक्कू दत्त ने कहा था कि अगर रिश्वत के रुपए नहीं मिले तो ऐसा पत्र बनाऊंगी कि तुम आगे अपील नहीं कर पाओगे। जिस पर बिहारी लाल ने लोकायुक्त में शिकायत की। मैडम ने रिश्वत के रुपए लेकर बिहार लाल को घर बुलाया था।

QuoteImage

जबलपुर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई की है।

जबलपुर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई की है।

बिहारी लाल रजक,जिनकी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

बिहारी लाल रजक,जिनकी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

शिकायतकर्ता बिहारी लाल रजक ने बताया कि 2022 में से मेरा एक मामला जिला कोर्ट में चल रहा था। इसमें आरोपियों को कोर्ट ने बेगुनाह बता दिया था। अब जिला कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट जाना था। जिसके लिए सरकारी वकील को अपील पत्र बनाना था। काफी दिनों से अतिरिक्त लोक अभियोजक रिश्वत की मांग कर रही थी।

टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा मंगलवार को शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के रुपए के साथ रंगे हाथ उन्हें पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की है। ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं लोकायुक्त जबलपुर की टीम मौजूद रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here