Home मध्यप्रदेश A sports complex will be built on 17 acres in Ayodhya Nagar...

A sports complex will be built on 17 acres in Ayodhya Nagar | अयोध्या नगर में 17 एकड़ में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स: भोपाल में हाउसिंग बोर्ड सबसे बड़ा कॉम्पलेक्स बनाएगा; प्रोजेक्ट को मंजूरी – Bhopal News

16
0

[ad_1]

भोपाल के इस इलाके में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स।

मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड भोपाल के अयोध्या नगर में राजधानी का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (खेल मैदान) बनाएगा। 17 एकड़ में बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए मंडल की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। 17 एकड़ की इस जमीन पर पहले मोरम और गिट्टी

.

इस पूरी जमीन को हाउसिंग बोर्ड स्पोर्ट्स सेंटर की तरह विकसित करेगा। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं बोर्ड के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों के विकास में खेल की गतिविधियों के लिए जगह शीर्ष प्राथमिकता में होनी चाहिए।

बोर्ड कमिश्नर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं बोर्ड की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव ने चेयरमैन व बोर्ड सदस्यों को वार्षिक बजट सहित सभी मुद्दों से अवगत कराया।

बोर्ड बैठक में निर्देश देते बोर्ड के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय।

बोर्ड बैठक में निर्देश देते बोर्ड के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय।

जल्द आर्किटेक्ट नियुक्त करेंगे हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर डॉ. फटिंग ने बताया, इस प्रोजेक्ट के लिए हम जल्द ही आर्किटेक्ट की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी करेंगे। यहां क्रिकेट मैदान, स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी प्रमुख स्पोर्ट के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

बोर्ड बैठक में मौजूद चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी।

बोर्ड बैठक में मौजूद चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी।

हुकुमचंद मिल सेंट्रल इंडिया का बेस्ट प्रोजेक्ट बनना चाहिए नगरीय प्रशासन मंत्री और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजयवर्गीय ने हुकुमचंद मिल प्रोजेक्ट के रिव्यू में बोर्ड को निर्देश दिया कि यह सेंट्रल इंडिया का बेस्ट प्रोजेक्ट होना चाहिए। इस पूरे प्रोजेक्ट में एक भी पेड़ नहीं कटना चाहिए।

हरियाली का ध्यान रखते हुए इस पूरे प्रोजेक्ट को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए औऱ ज्यादा घर बनाने की योजना पर काम किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here