Home मध्यप्रदेश Two friends fell into a borewell pit and both died in mp...

Two friends fell into a borewell pit and both died in mp madhya pradesh | बोरवेल के गड्‌ढे में गिरीं दो सहेली, दोनों की मौत: सतना में 20 फीट अंदर फंसा था एक का शव; SDERF ने निकाला – Satna News

13
0

[ad_1]

सतना में 20 फीट अंदर फंसा था एक का शव; एसडीईआरएफ ने निकाला।

सतना में खेत में पुराने बोरवेल के गड्‌ढे में दो सहेलियां डूब गईं। दोनों की मौत हो गई। एक का शव पहले ही मिल गया था। दूसरी का शव गड्‌ढे में 20 फीट अंदर फंसा था, जिसे एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाला।

.

हादसा नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम 5 बजे हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद देर रात एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे।

एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि एक बच्ची सोमवती पिता चक्कू (16) का शव पहले ही मिल गया था। दूसरी बच्ची दुर्गा पिता संतोष अहिरवार (12) की तलाश की जा रही थी। जेसीबी द्वारा मेड़ को खुदवाकर पहले पानी निकलवाया गया। इसके बाद दूसरी बच्ची का शव बरामद किया जा सका।

माता-पिता खेत में लगा रहे थे रोपा करही निवासी चक्कू अहिरवार ने बताया कि वह अपनी ससुराल रेरुआ कला के भटवा टोला में रहकर खेती करता है। रविवार को पत्नी के साथ हिलौंधा हार में रोपा लगाने गया था। बड़ी बेटी सोमवती (16) और उसकी सहेली दुर्गा (12) भी साथ थीं।

दोनों बच्चियां खेलते-खेलते पास के रमेश मिश्रा के खेत बंधान तक पहुंच गईं।

देखिए, घटनास्थल की तस्वीरें

खेत में बोरवेल को केसिंग निकालकर बंद कर दिया गया था। वहां पानी भरा था।

खेत में बोरवेल को केसिंग निकालकर बंद कर दिया गया था। वहां पानी भरा था।

गड्ढे में पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दूसरी बच्ची की तलाश में परेशानी आई।

गड्ढे में पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दूसरी बच्ची की तलाश में परेशानी आई।

पुलिस के साथ प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस के साथ प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद रहे।

जेसीबी से खुदाई कर गड्‌ढे में भरा पानी निकाला गया। इसके बाद रेस्क्यू दोबारा शुरू हुआ।

जेसीबी से खुदाई कर गड्‌ढे में भरा पानी निकाला गया। इसके बाद रेस्क्यू दोबारा शुरू हुआ।

SDERF की टीम ने रात 12.45 बजे दुर्गा का शव गड्‌ढे से बरामद किया।

SDERF की टीम ने रात 12.45 बजे दुर्गा का शव गड्‌ढे से बरामद किया।

भारी बारिश से बंद बोरवेल भी खुल गया ग्रामीणों के अनुसार, खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्ढा बन गया था। इसमें पानी भरा था।। भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था। बताया जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसला तो वह डूबने लगी। यह देखकर दूसरी उसे बचाने पहुंची थी।

केसिंग निकाल कर बोर खुला छोड़ा था नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि असफल होने पर केसिंग निकालकर बोर यूं ही छोड़ दिया गया था। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

रात करीब एक बजे दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागौद अस्पताल भेजा गया।

यह खबर भी पढ़ें…

बालाघाट में तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

बालाघाट में एक साल का बच्चा खेत में बने छोटे तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम परसवाड़ा थाना क्षेत्र के चनई गांव की है। बच्चे का नाम टिकेश है। वह अपने माता-पिता के साथ खेत गया था। वहां खेलते समय वह लघु तालाब में गिर गया। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here