Home मध्यप्रदेश Sixth accused of firing at grocery shop in Satna arrested | सतना...

Sixth accused of firing at grocery shop in Satna arrested | सतना में किराना दुकान पर फायरिंग का छठा आरोपी गिरफ्तार: फरारी के दौरान बांदा में पेट्रोल पंप कर्मचारी को भी मारी थी गोली – Satna News

10
0

[ad_1]

सतना के महादेवा रोड स्थित किराना दुकान में 1 जुलाई को ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में फरार चल रहा आरोपी शुभम पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नागौद थाना क्षेत्र के जिगनहट गांव के पास से पकड़ा गया। शुभम, मुख्य आरोपी अमित उर्फ दीपू उरमलि

.

फरारी के दौरान मंदिरों में छिपा था सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शुभम पांडेय फरारी के दौरान चित्रकूट और मथुरा के मंदिरों में रुका था। 3-4 जुलाई की रात वह एक दोस्त के साथ बांदा जिले के नरैनी इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा था।

850 रुपए के विवाद पर कर्मचारी को मारी गोली पेट्रोल भरवाने के बाद 850 रुपए का भुगतान नहीं किया गया। जब पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने गोली चला दी। एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले बांदा जिला अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर कानपुर रेफर किया गया। अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हत्या के प्रयास का केस दर्ज इस वारदात में बांदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश (307) का प्रकरण दर्ज किया है। सतना पुलिस ने भी आरोपी को पकड़कर जांच में अहम प्रगति की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here