Home मध्यप्रदेश Husband stole two gold chains, wife mortgaged them to take a loan...

Husband stole two gold chains, wife mortgaged them to take a loan of Rs 1.15 lakh | गिरफ्त में आरोपी: पति ने सोने की दो चेन लूटीं, पत्नी ने गिरवी रख 1.15 लाख का लोन लिया – Bhopal News

34
0

[ad_1]

कोहेफिजा में पकड़े गए लूट वाले बदमाश।

शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 जुलाई की रात महज 30 मिनट में लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर बदमाश सोने की दो चेन लेकर भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक

.

बदमाशों की पहचान मास्टरमाइंड मोहम्मद यूसुफ, उसकी पत्नी आशिया बी और साथी नदीम खान के रूप में हुई। इनमें एक 17 साल का नाबालिग भी शामिल है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला ने बताया कि लूट के बाद यूसुफ ने सोने की चेन पत्नी आशिया को दी। आशिया ने अशोका गार्डन स्थित मुथूट फाइनेंस पर लूट की सोने की चेन गिरवी रखकर 1.15 लाख का लोन लिया। इस रकम से कपड़े-खिलौने खरीदे और घूमने-फिरने पर खर्च की। 9 हजार से यूसुफ ने बाइक मॉडिफाई करवाई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सेकंड हैंड खरीदी गई बाइक से वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

फुटेज से पहचान, यूसुफ को पकड़ा

बदमाशों ने एक ही रूट पर दो वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें बाइक पर तीन बदमाश दिखे। अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने यूसुफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। यूसुफ ने पूरी कहानी उगल दी। यह भी बताया कि एक सोने की चेन पत्नी के नाम से गिरवी रखकर लोन लिया है। जांच में पता चला कि मुथूट की इस ब्रांच में आशिया की मां पुरानी ग्राहक हैं।

रकम का हिस्सा बांटा

सोने की चेन गिरवी रखकर 1.15 लाख रुपए लोन लेकर रकम का बंटवारा किया। बताया जा रहा है मोटी रकम मास्टर माइंड यूसुफ के हिस्से में आई। यह रकम कहां और कैसे खर्च की गई, पुलिस इसका हिसाब लगा रही है। इसमें और भी लोगों की भूमिकाएं सामने आ सकती हैं। बदमाशों के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी पुलिस ने निकाली है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या पहले भी लूट की रकम गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया है। आशिया के और कौनसे बैंक में खाते हैं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

शहर में 30 मिनट में की थी दो लूट, 13 दिन बाद पकड़े गए 2 जुलाई की रात 8:15 बजे बदमाशों ने विजय नगर में एक बाइक सवार को गिराकर उसके गले से सोने की चेन लूटी। ठीक 8:45 बजे ग्रीन आर्केड कॉलोनी में सहेली के साथ टहल रही महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकले थे। घबराई महिला अगले दिन शिकायत करने थाने पहुंची थी। पुलिस सभी बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here