Home मध्यप्रदेश Human trafficking accused arrested | मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार: डेढ़ साल...

Human trafficking accused arrested | मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार: डेढ़ साल के बच्चे की खरीद-फरोख्त में शामिल इम्तियाज को खकनार पुलिस ने पकड़ा – Burhanpur (MP) News

41
0

[ad_1]

बुरहानपुर में मानव तस्करी के एक गंभीर मामले में खकनार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक महीने से फरार चल रहे आरोपी इम्तियाज पिता अली अख्तर (44) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपने साथी कलीम पिता नजीर शाह के साथ मिलकर महाराष्ट्र की एक

.

महिला से किया था सौदा, वीडियो हुआ था वायरल मामला 15 जून का है, जब महाराष्ट्र के अमरावती जिले की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बुरहानपुर के देड़तलाई आई थी। महिला ने मजदूरी के लिए एक ढाबे पर काम मांगा, लेकिन वहां से मना कर दिया गया। इसके बाद जब वह सड़क पर बच्चों के साथ जा रही थी, तो रास्ते में कलीम और इम्तियाज बाइक से मिले।

दोनों ने बेटे के बदले 10 हजार रुपए और काम देने का लालच दिया। इसी दौरान सौदेबाजी का वीडियो सामने आया और पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

महिला की शिकायत पर खकनार पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मानव तस्करी की धारा 143(4) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत केस दर्ज किया था। 16 जून को कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इम्तियाज फरार हो गया था।

बाजार में आने की सूचना पर पकड़ाया एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व टीम ने जब मुखबिर से सूचना पाई कि इम्तियाज खकनार बाजार में आने वाला है, तो उपनिरीक्षक बीएल मंडलोई के नेतृत्व में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, इम्तियाज के खिलाफ नेपानगर थाने में धोखाधड़ी का मामला पहले से दर्ज है, वहीं कलीम पर जुआ और सट्टे के चार केस दर्ज हैं।

पिस्टल के साथ एक और आरोपी पकड़ा गया, पहले से फरार था मानव तस्करी मामले से इतर, सोमवार को खकनार पुलिस ने एक और फरार आरोपी जागन पिता जौरावर सिकलीगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 हजार रुपए कीमत की अवैध देसी पिस्टल जब्त की गई है। आरोपी ग्राम पाचौरी का रहने वाला है और उस पर पहले से खरगोन जिले के बड़वाह थाने में केस दर्ज है।

दरअसल, 3 जून को पकड़े गए मुक्ताईनगर (महाराष्ट्र) के दो आरोपियों—राहुल जाधव और सिद्धार्थ भालेराव—के पास से तीन पिस्टल जब्त की गई थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि पिस्टल जागन से खरीदी थी। इसके बाद से वह फरार था।

पुलिस अब दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है। मानव तस्करी और अवैध हथियारों से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here