[ad_1]

ताईक्वांडो प्रतियोगिता सतना के भरहुत नगर स्थित जयपुरिया स्कूल में संपन्न हुई।
जिला ताईक्वांडो संघ द्वारा आयोजित चौथी जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को सतना के भरहुत नगर स्थित जयपुरिया स्कूल में संपन्न हुई। संघ के सचिव एवं नेशनल रेफरी डॉ. संदीप भारती के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में जिलेभर से 150 खिलाड़ियों ने हिस्
.
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी और पूर्व संयुक्त संचालक अंजनी त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कुल 82 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबले हुए। सतना मार्शल आर्ट अकादमी, सिविल लाइन की टीम ने 32 गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। राजर्षि पब्लिक स्कूल की टीम 9 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया विभिन्न वर्गों में बेस्ट फाइटर का खिताब जूनियर वर्ग में अध्ययन भारती को मिला। कैडेट वर्ग में कृष्णा कुशवाहा ने यह सम्मान हासिल किया। सब-जूनियर में शिष्टी पाठक और लिटिल टाइगर ग्रुप में मान्या पांडेय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Source link



